Chhattisgarh | श्मशान में लटकी मिली लाश, 2 हफ्तों से युवक था लापता, पुलिस को समझ नही आ रही यह गुत्थी, आखिर क्यों आप भी जानें …
1 min read
सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल थानाक्षेत्र अंतर्गत श्मशान मे लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक 2 सप्ताह से लापता था।
प्रदेश में एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है। श्मशान घाट में एक लाश लटकी मिली है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि लाश 2 हफ्तेे पुरानी है। वारदात कैसे हुई और लाश श्मशान घाट के पेड़ पर कैसे लटकी, पुलिस इन सब सवालों के जवाब तलाशने में जुट गई है।
मामला सुकमा जिले के दोरनापाल थाना अंतर्गत पोलमपल्ली मार्ग का है। यहां शनिवार को लकड़ी काटने गए लोगो ने सबसे पहले श्मशान में लाश लटकी देखी। मगर डर के मारे इन्होंने लाश के बारे में किसी को नही बताया। आखिरकार अगले दिन पुलिस को इसकी जानकारी लगी। मृतक मानसिक रोगी बताया जा रहा है जो 2 हफ़्तों से गायब था।
पुलिस मामले में परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। मगर पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि मानसिक रोगी ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।