January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सड़ी गली अवस्था में मिला जंगल में एक नन्ही हथनी का शव, वन विभाग मौके पर मौजूद

1 min read
Spread the love

The dead body of a little elephant was found in the forest in a rotten alley state, the forest department was present on the spot.

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लैलूंगा ब्लाक के करवाजोर के जंगल में एक नन्हीं हथनी का शव मिला है। उसकी उम्र लगभग डेढ़ से दो साल की है। हाथी का शव भी तकरीबन दस दिन पुराना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, तब उन्हें हाथी का शव नजर आया। जिसके बाद वन अमले को उन्होने सूचना दी। सूचना मिलने पर वन अमला मौके के लिए रवाना हुआ है। शव का पीएम कराया जा रहा है। अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *