April 15, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | भालू की हत्या करने वाले दरिंदे गिरफ्तार, वायरल वीडियो से खुला राज!

Spread the love

Chhattisgarh | The cruel people who killed the bear have been arrested, the secret has been revealed by a viral video!

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भालू के साथ क्रूरता और फिर उसकी हत्या करने वाले दो ग्रामीणों को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे, जिन्हें छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर से पकड़ा गया। दोनों ने पूछताछ में भालू की हत्या का जुर्म कबूल भी कर लिया है।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ था भालू के साथ बर्बरता का वीडियो

यह मामला तब सामने आया जब भालू के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा गया कि भालू को फंदे में फंसाकर लहूलुहान किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। इस वीभत्स घटना के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई।

वन मंत्री ने दिए थे कठोर कार्रवाई के निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने इसे अक्षम्य अपराध मानते हुए सीसीएफ और वन बल प्रमुख को तत्काल कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद मुख्य वन संरक्षक आर.सी. दुग्गा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई शुरू हुई।

घोर नक्सल प्रभावित गांव से हुई गिरफ्तारी

सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित पुट्ठेपाड़ गांव के रहने वाले वंडो भीमा और चंङो देवा को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 9982/21 दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों पर रखा गया था इनाम

सुकमा के डीएफओ ने आरोपियों की जानकारी देने वालों को 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। ग्रामीणों के सहयोग से ही इन आरोपियों को पकड़ा जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *