Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में देश का पहला स्मार्ट पंजीयन कार्यालय हुआ शुरू

Spread the love

Chhattisgarh | The country’s first smart registration office started in Chhattisgarh.

रायपुर, 30 सितंबर 2025। नवा रायपुर के अटल नगर में छत्तीसगढ़ सरकार ने देश का पहला अत्याधुनिक स्मार्ट पंजीयन कार्यालय शुरू किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर विकसित यह कार्यालय नागरिक सेवाओं में तेजी, पारदर्शिता और सुविधा का नया मॉडल पेश करता है। उद्घाटन उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने किया।

तेज और सुविधाजनक पंजीकरण

स्मार्ट पंजीयन कार्यालय में नागरिक 15–20 मिनट में रजिस्ट्री करवा सकेंगे। यहां फ्री वाई-फाई, डिजिटल डिस्प्ले, क्यू-मैनेजमेंट सिस्टम, हेल्पडेस्क और कैशलेस भुगतान जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इससे रजिस्ट्री प्रक्रिया एयरपोर्ट और पासपोर्ट कार्यालय जैसी सुविधाजनक और आरामदायक बन गई है।

सेल डीड का लाइव प्रदर्शन: रायपुर की श्रीमती वीणा देवांगन ने डिजिटल भुगतान कर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की, जिसका लाइव प्रदर्शन उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की उपस्थिति में कराया गया।

पीपीपी मॉडल पर आधारित

यह कार्यालय पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर तैयार किया गया है। मकान, दुकान या जमीन की रजिस्ट्री के लिए अब नागरिकों को भीड़-भाड़ वाले सरकारी दफ्तरों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अगले एक वर्ष में 117 कार्यालय स्मार्ट होंगे

छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य अगले एक वर्ष में सभी 117 पंजीयन कार्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करना है। पहले चरण में 10 कार्यालय विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें नवा रायपुर का यह कार्यालय पूरी तरह तैयार हो चुका है।

सुशासन और नागरिक सुविधा का नया अध्याय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि स्मार्ट पंजीयन कार्यालय प्रदेश में सुशासन और नागरिक सुविधाओं के नए युग की शुरुआत है। यह पहल छत्तीसगढ़ को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में और अधिक सशक्त बनाएगी।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि नागरिक सेवाएँ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। स्मार्ट पंजीयन कार्यालय सहजता, पारदर्शिता और विश्वास लाएंगे और सुशासन की नई पहचान स्थापित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *