Chhattisgarh: The Chief Minister’s affectionate reunion with a little girl, showing affection by feeding her Mahua Laddus.
रायपुर, 22 सितंबर 2025। धुरवा समाज के नुआखाई मिलन समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आत्मीय और वात्सल्यपूर्ण व्यवहार सभी का ध्यान खींचा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नन्हीं बच्ची भूमिका बघेल को अपने गोद में बिठाकर स्नेहपूर्वक दुलार किया और उसे महुआ लड्डू खिलाया।
जगदलपुर विकासखंड के उलनार निवासी भूमिका बघेल अपने दादा सोनसारी बघेल के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई थी। पारंपरिक पोशाक में सजी भूमिका ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री ने भूमिका से पूछते हुए कहा—”बिटिया, किस कक्षा में पढ़ाई कर रही हो?” मासूम मुस्कान के साथ भूमिका ने उत्तर दिया—”मैं दीप्ति कान्वेंट स्कूल में एलकेजी में पढ़ती हूँ।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि समाज ने पिछले वर्ष ही बच्चों के लिए कक्षा 12वीं तक की शिक्षा अनिवार्य करने का निर्णय लिया। उन्होंने सभी बच्चों, विशेषकर लड़कियों के शिक्षा और संस्कार पर जोर देते हुए कहा कि यही हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवारेंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय का यह स्नेहिल व्यवहार और आत्मीयता समारोह में उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू गया। उनका अपनापन और सरलता यह संदेश देती है कि सरकार का नेतृत्व समाज के हर वर्ग और बच्चों के सुख-दुख में सहभागी है।
यह दृश्य न केवल बच्चों और परिवारों के लिए यादगार रहा, बल्कि यह बस्तर की संस्कृति और जनजातीय समाज के प्रति मुख्यमंत्री के गहरे जुड़ाव का प्रतीक भी बना।