March 13, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री 16 फरवरी को महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति हॉकी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में होंगे शामिल

Spread the love

Chhattisgarh | The Chief Minister will participate in the prize distribution ceremony of Mahant Raja Sarveshwar Das Smriti Hockey Competition on February 16.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 16 फरवरी को राजनांदगांव जिला मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जा रही 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2022-23 के फायनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। वे इस मौके पर बूढ़ासागर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों और चिटफंड कंपनी के निवेशकों को 4 करोड़ 70 लाख 47 हजार 988 रूपए का चेक एवं छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के 972 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण, सफाई कर्मकार प्रसूति, ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति एवं छात्रवृत्ति, असंगठित कर्मकार प्रसूति एवं छात्रवृत्ति, मिनीमाता महतारी जतन योजना, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना और सफाई कर्मकार के बच्चे हेतु छात्रवृŸा योजना के तहत 1 करोड़ 86 लाख 27 हजार 750 रूपए का चेक प्रदान करेंगे।

छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण के तहत 8 हितग्राही महेश कुमार निनावे, सुषमा रोकड़े, मनोहर तलरेजा, दीपाली तलरेजा, गोविन्द सोनी, सुरेन्द्र कुमार, मयाराम गंगबेर, पंकज कुमार चौधरी को नियमितीकरण प्रमाण पत्र देंगे। चिटफण्ड कंपनी सहारा इंडिया के 4 हजार 309 निवेशकों को निवेश राशि 2 करोड़ 84 लाख 20 हजार 238 रूपए का चेक प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *