September 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री ने कुनकुरी के मधेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | The Chief Minister offered prayers at the Madheshwar Mahadev Temple in Kunkuri, wished for the happiness, prosperity and prosperity of the people of the state.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के मयाली नेचर पार्क के समीप स्थित ऐतिहासिक मधेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने पहुँचे। मुख्यमंत्री बघेल ने मंदिर में महादेव की आरती कर क्षेत्र, प्रदेश और देश के लोगों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

बघेल ने मधेश्वर पर्वत के तराई में स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गुफा का अवलोकन किया। साथ ही मंदिर निर्माण के इतिहास के सबंध में जानकारी ली। इस दौरान मंदिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा मानस नृत्य गायन के माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक कुनकुरी यू.डी. मिंज भी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव एवं गृह व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *