Chhattisgarh | मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के ग्राम राजपुर में की गई कई घोषणायें

The Chief Minister made several announcements in Rajpur village of Lailunga assembly constituency.
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के ग्राम राजपुर में घोषणायें की गई।
1. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा।
2. ग्राम बसंतपुर एवं घटगांव में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी।
3. लैलूंगा से पोतरा मार्ग में खारून नदी पर नये पुलिया का निर्माण किया जायेगा।
4. कटंगपारा से सलिहापारा पहुंच मार्ग पर खारून नदी में नया पुलिया बनायेंगे।
5. लैलूंगा के शासकीय गहिरा गुरू रामेश्वर कॉलेज में नये कमरों का निर्माण किया जायेगा तथा हर संकाय में सीटों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
6. लैलूंगा में नये इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।