Chhattisgarh | The Chief Minister himself became a customer and visited K Mart to provide the benefits of GST reforms to the public.
रायपुर, 24 सितंबर। राजधानी रायपुर के सरोना स्थित शुभम “के मार्ट” में लोगों के लिए आज एक खास अनुभव रहा, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय खुद ग्राहक बनकर खरीदारी करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने रोजमर्रा के घरेलू सामान का मूल्य देखा और जीएसटी दरों में कटौती का लाभ जनता तक पहुंचा।
मुख्यमंत्री ने 1,645 रुपये के घरेलू सामान की शॉपिंग की और यूपीआई से भुगतान किया। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों से बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि जीएसटी सुधारों का लाभ आम जनता तक पहुंचे।
जनता की प्रतिक्रिया
टी. पी. सिंह, रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी: “पहले हम जितने पैसों में 30 दिन का राशन लेते थे, अब उन्हीं पैसों में 40 दिन से अधिक का राशन मिल रहा है। यही है असली बचत क्रांति।”
लद्दाराम नैनवानी: “स्टेशनरी पर 12% टैक्स पहले लगता था, अब शून्य। बच्चों की शिक्षा पर हुआ असर, सालाना 2,000 रुपये की बचत हुई।”
मुरलीधर: “चार सामान खरीदने आए थे, जीएसटी दरों में कमी देखकर 4 गुना अधिक सामान खरीद लिया।”
जितेंद्र-पद्मा देवांगन: “मंथली बजट में 10% की कमी, त्योहारी खरीदारी में राहत मिली।”
सविता मौर्य और अनीता साकार: “श्रृंगार सामग्री के दाम घटे, निर्धारित बजट से ज्यादा खरीदारी का मौका मिला।”
मुख्यमंत्री की बात
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “सुधार केवल कागज पर नहीं, बल्कि हर परिवार की ज़िंदगी में दिखाई देने वाला परिवर्तन है।” उन्होंने सभी से स्वदेशी की मुहिम में शामिल होने का आग्रह किया।
बाजार और जीएसटी सुधार
जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी के बाद बाजारों में रौनक बढ़ी है।
रोजमर्रा के सामान सस्ते हुए हैं और प्राइस टैग में नई कीमतें दिखाई जा रही हैं।
लोग निर्धारित बजट से अधिक सामान खरीद पा रहे हैं और त्योहारी सीजन में राहत महसूस कर रहे हैं।
इस मौके पर जनता और मुख्यमंत्री के बीच हुई चर्चा ने यह स्पष्ट किया कि जीएसटी सुधारों का सीधा लाभ आम जनता तक पहुँच रहा है, और त्योहारी सीजन में बजट बचत के साथ खुशियाँ बढ़ रही हैं।