January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मुख्यमंत्री ने सिविल सेवा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | The Chief Minister congratulated the successful candidates in the Civil Services Examination

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ लोकसेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के युवा भी इस प्रतिष्ठापूर्ण अखिल भारतीय परीक्षा में सफल होकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं ने यह दिखा दिया है कि उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है। यदि लगन से मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। गत वर्षों के परिणाम को देखे तो इस परीक्षा में लगातार छत्तीसगढ़ के युवा सफल हो रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सफल होने वाले अभ्यर्थियों से इस परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी, कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल, दिव्या पंत, शुभाली परिहार, बिलासपुर की अनामिका कश्यप को अच्छी रैंक मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *