Chhattisgarh | आतंकवाद पर आर-पार की नीति अपनाए केंद्र, पाकिस्तान को मिले करारा जवाब” – टीएस सिंहदेव

Chhattisgarh | The Center should adopt a policy of all-out terrorism, Pakistan should get a befitting reply” – TS Singhdev
बिलासपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए टारगेट तय किया है, उसी तरह आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भी ठोस और निर्णायक लक्ष्य तय करना चाहिए।
सिंहदेव ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद को लेकर आर-पार की नीति अपनाई जाए। आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिलना चाहिए। पहलगाम की घटना देश पर बहुत बड़ा आघात है। पाकिस्तान परस्त आतंकवादी देश में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन पूरा देश इस समय सेना और सरकार के साथ खड़ा है।”
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक
पूर्व डिप्टी सीएम ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर कहा कि पंचायत स्तर पर कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन जिला पंचायत और नगर निगम स्तर पर पार्टी पिछड़ गई। सिंहदेव ने परिसीमन को कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का एक कारण बताया और कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है, जिसे अब फिर से ऊंचा उठाना जरूरी है।
पीसीसी चीफ को लेकर बोले सिंहदेव – ‘मीडिया में हूं, दिल्ली में नहीं पता’
संगठनात्मक बदलाव और पीसीसी प्रमुख की संभावनाओं पर सिंहदेव ने चुटकी लेते हुए कहा, “मीडिया में तो मेरा नाम चल रहा है, लेकिन दिल्ली में मेरा नाम है या नहीं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।” उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव की चर्चा सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश में हो रही है।
भाजपा सरकार को दिए सिर्फ चार नंबर
राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत अब भी खराब है। उन्होंने सरकार के कामकाज को लेकर कहा, “पहले मैंने साढ़े चार नंबर दिए थे, अब हालात देखकर केवल चार नंबर दे रहा हूं।”