Chhattisgarh | धमतरी पुलिस रिमांड में मौत का मामला गरमाया, भूपेश बघेल ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Chhattisgarh | The case of death in Dhamtari police remand heated up, Bhupesh Baghel demanded a high-level investigation
रायपुर, 1 अप्रैल 2025। धमतरी पुलिस रिमांड में युवक की मौत का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई हो सके।
भूपेश बघेल का बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “धमतरी उबल रहा है। पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है। मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन जानकारी तक नहीं दी गई। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके पति को सांकल से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अनुरोध है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। गृहमंत्री कवर्धा की घटना की तरह इस मामले में भी लीपापोती न करें।”
क्या है पूरा मामला?
राजनांदगांव जिले के भंवरमरा निवासी दुर्गेश कठोलिया के खिलाफ धमतरी के अर्जुनी थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई थी। आरोप था कि दुर्गेश ने किसानों को ऊंचे दाम पर धान खरीदने का झांसा दिया और करीब 7 करोड़ रुपये की ठगी की। जब किसानों ने पैसे मांगे, तो उसने मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
पुलिस जांच में पता चला कि दुर्गेश के खिलाफ राजनांदगांव के बसंतपुर थाने में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। पुलिस ने 31 मार्च की शाम उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और रिमांड पर लिया। उसी रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गेश की सांकल से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जिला अस्पताल के बाहर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग की।
एसपी ने क्या कहा?
धमतरी एसपी ने सफाई देते हुए कहा कि गिरफ्तारी के बाद की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसे सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा। एसपी ने यह भी कहा कि मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है और यदि जांच में पुलिस की कोई गलती पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है, अब देखना होगा कि सरकार इसकी निष्पक्ष जांच कराएगी या नहीं।