Chhattisgarh | निकाय चुनाव का बिगुल फूंका, लेकिन पंचायत चुनाव के साथ नहीं होंगे – अरुण साव की अहम घोषणा
1 min readChhattisgarh | The bugle of civic elections has been sounded, but it will not be held along with Panchayat elections – important announcement of Arun Sao
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ, यानी एक ही तारीख को नहीं होंगे। ये दोनों चुनाव अलग-अलग चरणों में होंगे, यानी दोनों चुनावों की तारीखें अलग-अलग होंगी।
अरुण साव ने कहा कि पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं था, इसलिए अब ये दोनों चुनाव अलग-अलग तारीखों में होंगे। हालांकि, दोनों चुनावों के लिए आचार संहिता एक साथ लागू की जाएगी। इससे पहले महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, और निकाय चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया गया था। नामांकन और अधिसूचना की प्रक्रिया एक साथ शुरू होगी, लेकिन चुनाव की तारीख अलग-अलग होगी।