January 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | बहुप्रतिक्षित राजधानी के नगर निगम का बजट 15 मार्च को पारित होगा – प्रमोद दुबे

1 min read
Spread the love

The budget of the municipal corporation of the much-awaited capital will be passed on March 15 – Pramod Dubey

रायपुर। नगर निगम रायपुर का बहुप्रतीक्षित बजट 15 मार्च को जनता के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि महापौर एजाज ढेबर वर्ष 2022- 23 का बजट प्रस्तुत कर अभिभाषण पढ़ेंगे। कोविड काल के 2 वर्ष में एमआईसी द्वारा पारित बजट को शासन से स्वीकृति लेकर अंगीकृत कर वर्षभर कार्य किए गए।

प्रमोद दुबे ने सदस्यों से आग्रह किया है कि वे प्रश्नकाल के उपरांत पारित बजट पर चर्चा में भाग लें तथा रायपुर शहर के विकास हेतु अपने सुझाव देवे। प्रमोद दुबे ने कहा कि सदस्यों के समक्ष प्रथम बार इस बजट में चर्चा होगी क्योंकि 2 वर्षों तक लगातार कोरोना महामारी के कारण सदस्यों ने प्रत्यक्ष सुझाव नहीं दे पाए थे, अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने सभी पार्षदों से अपील की है कि अपने शहर के साथ-साथ अपने वादों के लिए सकारात्मक सुझाव जरूर देवे।

सभी सदस्यों से प्रमोद दुबे ने यह भी कहा है कि तथ्यात्मक पहलुओं पर चर्चा करेंगे तो बेहतर होगा, साथ ही सदन का समय भी अन्य पार्षदों के चर्चा हेतु प्रदान की जा सकती है एक ही विषय पर बार-बार चर्चा करने से बचना आवश्यक है ताकि सभी सदस्यों को मौका मिल पाए।

प्रमोद दुबे ने बताया कि रायपुर शहर महानगर का आकार ले रहा है अतः चहुमुखी विकास हेतु सदस्यों से चर्चा की अपेक्षा होगी ,खासकर बाजारों के विकेंद्रीकरण एवं व्यवस्थित तथा समन्वित विकास पर केंद्रित कर अपनी बेहतर तैयारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *