January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CHHATTISGARH | क्रूर नक्सलियों की करतूत, 2 परिवार के 13 लोगों को गांव से किया बेदखल… पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

1 min read
Spread the love

 

सुकमा । नक्सली अपनी क्रूरता और अपनी करतूतों की वजह से जानें जाते है। अब इनका कहर ग्रामीणों पर बरसा है और उन्होंने ने 2 परिवार के 13 लोगों को गांव से बेदखल कर दिया।

दरअसल, यह मामला पोलमपल्ली थानाक्षेत्र का है जहाँ क्रूर नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में 2 परिवार के 13 लोगों को गांव से बेदखल कर दिया।

पालामड़गु गांव से निकाले गए पीड़ित लोग अपने सामान और मवेशियों को लेकर पोलमपल्ली थाने पहुंचे व पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *