Chhattisgarh | AG ऑफिस में माहौल बना वजह, सतीश गुप्ता का इस्तीफा

Spread the love

Chhattisgarh | The atmosphere in the AG’s office became the reason for Satish Gupta’s resignation.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के एडवोकेट जनरल कार्यालय से एक और बड़ा इस्तीफा सामने आया है। सरकारी वकील सतीश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा कानून एवं विधायी मामले विभाग के सचिव को सौंपा है।

सतीश गुप्ता को 15 जनवरी 2024 को दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल जनवरी 2026 तक था, लेकिन उन्होंने तय समय से पहले ही पद छोड़ने का फैसला कर लिया। इस्तीफे के बाद सियासी और कानूनी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

इस्तीफे की वजह क्या बताई?

अपने पत्र में सतीश गुप्ता ने लिखा है कि पूर्व एडवोकेट जनरल वरिष्ठ अधिवक्ता प्रफुल एन. भरत के अचानक इस्तीफे और एडिशनल एडवोकेट जनरल रणवीर सिंह मरहास के इस्तीफे के बाद ऑफिस का माहौल काफी असहज और तनावपूर्ण हो गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि कड़ी मेहनत के बावजूद उन्हें अपेक्षित सराहना नहीं मिली।

नए AG के साथ काम को बताया गरिमाहीन

सतीश गुप्ता ने साफ शब्दों में कहा है कि नए नियुक्त एडवोकेट जनरल विवेक शर्मा के अधीन काम करना उनके लिए असहज और गरिमाहीन हो गया, क्योंकि वरिष्ठता के लिहाज से वे उनसे जूनियर हैं। इसी वजह से उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया।

सरकार और नेताओं का जताया आभार

हालांकि, इस्तीफे में उन्होंने राज्य सरकार और वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार भी जताया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव और पवन साय को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए लिखा कि उनके कारण ही उन्हें राज्य के सर्वोच्च कानूनी कार्यालय में काम करने का अवसर मिला। साथ ही उन्होंने कई वरिष्ठ और प्रतिभाशाली अधिवक्ताओं के साथ काम करने के अनुभव को भी यादगार बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *