April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पुरानी पेंशन बहाली व 2016 बैच के डिप्टी कलेक्टरों को संयुक्त कलेक्टर के पद पर क्रमोन्नत करने सीएम का आभार

Spread the love

Thanks to CM for restoration of old pension and promotion of Deputy Collectors of 2016 batch to the post of Joint Collector

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ (अपर कलेक्टर/संयुक्त कलेक्टर/डिप्टी कलेक्टर संघ) ने विधानसभा सत्र के पंचम विधानसभा के 13वें सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा में संघ के अध्यक्ष आशुतोष पांडे अपर कलेक्टर की अगुआई में अधिकारी/कर्मचारियों के हितैसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल कर पुरानी पेंशन बहाली करने और वर्ष 2016 बैच के डिप्टी कलेक्टरों को संयुक्त कलेक्टर के पद पर क्रमोन्नत करने के लिए केबिनेट से निर्णय के लिए मिले और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री से रा.प्र.से. संघ के भेंट के दौरान संघ के कोषाध्यक्ष हरवंश मिरी डिप्टी कलेक्टर, सदस्य गण सर्व सौमिल चौबे अपर कलेक्टर, विनय अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर, राजेश पात्रे संयुक्त कलेक्टर, आशीष टिकरिहा संयुक्त कलेक्टर, प्रकाश टंडन डिप्टी कलेक्टर, शम्मी नाहीदी डिप्टी कलेक्टर, सूरज कश्यप डिप्टी कलेक्टर, वाय के मेश्राम डिप्टी कलेक्टर और नभ एल स्माईल डिप्टी कलेक्टर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *