Chhattisgarh | जस्टिस राजपूत, अग्रवाल और जायसवाल का कार्यकाल एक साल बढ़ा, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश मंजूर

Chhattisgarh | Tenure of Justice Rajput, Agrawal and Jaiswal extended by one year, recommendation of Supreme Court Collegium accepted
बिलासपुर, 27 मार्च। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। इनमें जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 20 मार्च को इनके कार्यकाल विस्तार की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने 26 मार्च को मंजूरी दे दी।
न्यायाधीशों का कार्यकाल विस्तार : कौन, कब बने जज?
जस्टिस सचिन सिंह राजपूत – मई 2022 में बार कोटे से हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे।
जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल – अगस्त 2022 में हाईकोर्ट का हिस्सा बने, इससे पहले वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
जस्टिस संजय कुमार जायसवाल – अप्रैल 2023 में हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। वे पहले विभिन्न न्यायालयों में न्यायिक अधिकारी रह चुके हैं और हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल भी रहे हैं।
न्यायपालिका में इस विस्तार से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया के सुचारू संचालन को बल मिलेगा।