Chhattisgarh | नवरात्र पर डोंगरगढ़ स्टेशन पर 5 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव …

Spread the love

Chhattisgarh | Temporary stoppage of 5 trains at Dongargarh station during Navratri…

बिलासपुर, 20 सितंबर। नवरात्र पर्व पर डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आने की उम्मीद है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पांच प्रमुख ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है।

डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें

20843/20844 बिलासपुर–भगत की कोठी एक्सप्रेस

20845/20846 बिलासपुर–बीकानेर एक्सप्रेस

12851/12852 बिलासपुर–चेन्नई एक्सप्रेस

12849/12850 पुणे–बिलासपुर एक्सप्रेस

12772/12771 रायपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस

इसके साथ ही गोंदिया–दुर्ग मेमू पैसेंजर को रायपुर तक बढ़ाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में दिक्कत न हो। वहीं, 06886/06885 डोंगरगढ़–दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।

ओडिशा से गुजरात तक अमृत भारत एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी घोषणा की है। ब्रह्मपुर (ओडिशा) से उधना (सूरत, गुजरात) के बीच जल्द अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी। यह ट्रेन रायपुर और गोंदिया स्टेशन से होकर गुजरेगी, हालांकि बिलासपुर से नहीं जाएगी।

इस नई एक्सप्रेस ट्रेन से ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के यात्रियों को सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे यात्रा समय घटेगा और खनिज, वस्त्र, औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों के बीच आर्थिक-औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस

अमृत भारत एक्सप्रेस में आधुनिक एलएचबी कोच, बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट और ऑनबोर्ड सुविधाएं होंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिलेगा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *