August 5, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh Tehsildar Strike | छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों की हड़ताल आठवें दिन, कामकाज ठप

Spread the love

Chhattisgarh Tehsildar Strike | Tehsildars’ strike in Chhattisgarh on the eighth day, work halted

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर डटे हुए हैं। सोमवार, 4 अगस्त को यह हड़ताल आठवें दिन में प्रवेश कर गई। इस आंदोलन के चलते प्रदेश भर में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र और जमीन रजिस्ट्री जैसे जरूरी कार्य ठप हो गए हैं।

तहसीलों और राजस्व न्यायालयों में फिलहाल 20 हजार से अधिक फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं। स्कूल और कॉलेज में आवश्यक दस्तावेज न मिलने से छात्रों और अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है।

तहसीलदारों की मांगों में संसाधनों की कमी दूर करना, पर्याप्त मानवीय और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराना, सुरक्षा व्यवस्था, शासकीय वाहन और प्रशासनिक सहयोग शामिल हैं। हड़ताल जारी रहने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक सरकार और आंदोलनकारियों के बीच कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *