Chhattisgarh Techstart 2025 | नवाचार और निवेश का संगम आज रायपुर में

Spread the love

Chhattisgarh Techstart 2025 | A confluence of innovation and investment in Raipur today

रायपुर, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ आज तकनीकी और स्टार्टअप जगत के नए युग की शुरुआत करने जा रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025” का शुभारंभ आज रायपुर में होगा। यह आयोजन राज्य में नवाचार, तकनीकी निवेश और उद्यमिता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

इस भव्य कार्यक्रम में देशभर के निवेशक, उद्योग विशेषज्ञ, और युवा उद्यमी एक मंच पर जुटेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ को आईटी, आईटीईएस और तकनीकी उद्यमिता का अग्रणी केंद्र बनाना है। कार्यक्रम में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) और MeitY स्टार्टअप हब जैसी राष्ट्रीय संस्थाएं भी शामिल हो रही हैं।

आयोजन में नई तकनीक, नवाचार नीतियों, स्टार्टअप इकोसिस्टम और वैश्विक सहयोग के अवसरों पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के बीच साझेदारी समझौते (MoU) भी किए जाएंगे, ताकि राज्य के स्टार्टअप्स को वैश्विक बाजारों तक पहुंच और तकनीकी मार्गदर्शन मिल सके।

राज्य सरकार की औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के तहत स्टार्टअप्स और आईटी निवेशकों के लिए सीड फंडिंग, संचालन सहायता और इनक्यूबेशन सपोर्ट जैसी योजनाएं लागू की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा “छत्तीसगढ़ टेकस्टार्ट 2025 राज्य में नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता के नए युग की शुरुआत करेगा। यह कार्यक्रम ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ अभियानों की भावना को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में नई ऊर्जा देगा।”

यह आयोजन छत्तीसगढ़ को मध्य भारत का प्रमुख नवाचार और तकनीकी केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *