January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | लाखों की सागौन चिरान जब्त, वन विभाग की बड़ी कारवाई

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Teak chiran worth lakhs seized, major action by forest department

बीजापुर। बीजापुर में सामान्य वनमंडल के गंगालूर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पदेड़ा से वन अमले ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर जमीन में गाड़ कर रखी गई दो लाख रुपये के सागौन चिरान को जप्त करने में कामयाबी हासिल की है।

बीजापुर सामान्य वनमंडल के एसडीओ देवेंद्र गौड़ ने बताया कि विभाग को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गंगालूर परिक्षेत्र के पदेड़ा गांव में इमारती लकड़ी सागौन के चिरान बड़ी मात्रा में रखे हुए हैं। सूचना के बाद वन अमले ने ग्राम पदेड़ा में बेवा तुलसी दुर्गम पति स्व. बलैया दुर्गम पुत्र कैलाश दुर्गम के घर मे जमीन में गाड़कर रखा सागौन फारा 149 नग, 1.820 घनमीटर, 59 नग चौखट कड़ी 0.810 घनमीटर, बगली 41 नग 0.227घनमीटर व लट्ठा 6 नग 0.191 सागौन घनमीटर कुल 255 नग तथा 3.048 घनमीटर जिसका बाजार मूल्य 2 लाख 8 रुपये लागत की सागौन लकड़ी पकड़ा गया है।

एसडीओ देवेंद्र गौड़ ने आगे बताया कि पकड़ी गई लकड़ी को जप्त कर पीओआर प्रकरण क्रमांक 19122/02 द्वारा पंजीबद्ध कर जप्त काष्ठ को बीजापुर डिपो में लाया गया हैं। आगे की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *