Chhattisgarh | दुर्ग में दिनदहाड़े शिक्षक का अपहरण, पैसों के विवाद में स्कूल में घुसकर की मारपीट

Chhattisgarh | Teacher kidnapped in broad daylight in Durg, beaten up in school over money dispute
दुर्ग, 4 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुराने पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर एक शासकीय स्कूल शिक्षक का अपहरण कर लिया गया। यह घटना बोरी थाना क्षेत्र की है, जहां चार आरोपियों ने स्कूल में घुसकर शिक्षक की पिटाई की और फिर जबरन कार में बैठाकर उठा ले गए।
फिल्मी अंदाज में अपहरण, महिला भी शामिल –
सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक से किसी पुराने आर्थिक विवाद को लेकर नाराज थे। गुरुवार को स्कूल में घुसकर पहले उन्होंने शिक्षक से मारपीट की और फिर फिल्मी स्टाइल में उसका अपहरण कर लिया। अपहरण की पूरी घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे क्षेत्र में सन्नाटा और दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस की तत्परता से खुला मामला –
बोरी पुलिस को जैसे ही इस अपहरण की सूचना मिली, तत्काल इलाके की घेराबंदी कर दी गई। कुछ ही घंटों में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। शिक्षक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस –
अपहरण
मारपीट
आपराधिक साजिश
पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि विवाद में और कौन-कौन शामिल था।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल –
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और शिक्षक संगठनों में नाराजगी है। उनका कहना है कि स्कूल जैसे संस्थान में घुसकर किसी शिक्षक के साथ मारपीट और अपहरण जैसी घटना शिक्षा व्यवस्था और स्कूल सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।