February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों के साथ छेड़छाड़

Spread the love

Chhattisgarh | Tampering with the ashes of late journalist Mukesh Chandrakar

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुकेश की अस्थियां आज कलेश्वरम में विसर्जित की जानी थीं, लेकिन जब परिजन मुक्तिधाम पहुंचे तो अस्थि कलश गायब मिला। खोजने पर कुछ दूरी पर फूटा हुआ कलश और बिखरी हुई अस्थियां पाई गईं।

परिजनों ने की SP से शिकायत –

इस घटना के बाद परिजनों ने बीजापुर एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी का खुलासा किया था, जिसके बाद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर उनकी हत्या करवा दी थी।

नक्सलियों जैसी हत्या की साजिश –

आरोपियों ने नक्सलियों के अंदाज में मुकेश चंद्राकर की हत्या की। धारदार हथियार से सिर पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतारा गया और इसे नक्सली हमला दिखाने की कोशिश की गई। उनका शव टैंक में डालकर छिपा दिया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला क्रूरता का राज –

डॉक्टरों के अनुसार, पत्रकार के सिर में 15 फ्रैक्चर, टूटी हुई गर्दन, फटा हुआ दिल, 5 पसलियां टूटी हुई और लिवर के 4 टुकड़े हो चुके थे। उन्होंने कहा कि इतनी बेरहमी से की गई हत्या उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।

परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं –

मुकेश चंद्राकर के परिजन अस्थियों के साथ हुई छेड़छाड़ और उनकी निर्मम हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *