Chhattisgarh | कोयला खदान विवाद पर बोले टी.एस. सिंहदेव, कांग्रेस हर हाल में ग्रामीणों के साथ

Spread the love

Chhattisgarh | T.S. Singhdev said on the coal mine dispute that Congress is with the villagers under all circumstances.

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव आज बलौदा बाजार दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने नव-नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सरगुजा संभाग में कोयला खदान को लेकर चल रहे विवाद पर अपना पक्ष स्पष्ट किया।

सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा शांति और सौहार्द का क्षेत्र है, लेकिन सरकार द्वारा निजी कंपनी के पक्ष में की गई कड़ी कार्रवाई से तनाव पैदा हुआ है। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस हर स्थिति में ग्रामीणों के साथ खड़ी है, चाहे वे अपनी जमीन कंपनी को देना चाहें या नहीं।

शांतिपूर्ण संघर्ष की अपील

सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीणों की सहमति सर्वोपरि है और उनके निर्णय का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने हिंसा से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि अहिंसक आंदोलन ही लोकतांत्रिक लड़ाई को मजबूत करता है, जबकि हिंसा स्थिति को और बिगाड़ती है।

कांग्रेस ग्रामीणों के साथ

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी भ्रामक सूचना से बचें और कहा कि संवाद ही हर समाधान का रास्ता है। सिंहदेव ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस ग्रामीण हितों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। दौरे में कई स्थानीय नेता और पदाधिकारी भी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *