Chhattisgarh | Suspicious death of prisoner in Raipur jail
रायपुर, 5 जनवरी। रायपुर सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जेल के गोल परिसर स्थित बैरक नंबर-5 में बंद एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी जेल प्रशासन ने रात करीब 12 बजे मृतक के परिजनों को दी।
परिजनों के मुताबिक, मृतक की बहन और पत्नी हर सप्ताह मुलाकात के लिए जेल जाती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बंदी जेल के भीतर लगातार प्रताड़ना की शिकायत करता था। मृतक का कहना था कि उससे कपड़े और स्वेटर तक छीन लिए जाते थे और उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।
परिजनों ने सवाल उठाया है कि यदि हालात इतने खराब थे तो जेल प्रशासन ने समय रहते कोई कदम क्यों नहीं उठाया। घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था और बंदियों के साथ व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
फिलहाल जेल प्रशासन की ओर से आत्महत्या की बात कही जा रही है, लेकिन परिजनों के आरोपों के बाद पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है।
