Chhattisgarh | दंतेवाड़ा में पुलिस आरक्षक की संदिग्ध मौत, जहरीला पदार्थ खाकर दी जान!

Chhattisgarh | Suspicious death of police constable in Dantewada, committed suicide by consuming poisonous substance!
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक पुलिस आरक्षक की आत्महत्या का मामला सामने आया है। कारली पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक महेश मड़कामी ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
बुधवार सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो महेश अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन तब तक महेश की मौत हो चुकी थी।
डीएसपी गोविंद दीवान के अनुसार, मौके से जहर की डिब्बी बरामद हुई है। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आरक्षक महेश मड़कामी की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस उनके पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े पहलुओं की पड़ताल कर रही है।