January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Suspect of attack on Saif Ali Khan arrested from Chhattisgarh, Mumbai Police will interrogate

रायपुर। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मुख्य संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग आरपीएफ ने शनिवार को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से आरोपी आकाश कन्नौजिया को हिरासत में लिया।

दुर्ग आरपीएफ के टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि आरोपी को ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच पहचान कर गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस ने आरोपी की तस्वीरें पहले ही साझा की थीं, जिसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। संदिग्ध को फिलहाल आरपीएफ की कस्टडी में रखा गया है, और मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए दुर्ग आ रही है।

दुर्ग में पकड़ा गया आरोपी –

आकाश कन्नौजिया, जो मुंबई का रहने वाला है, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सफर कर रहा था। आरपीएफ ने ट्रेन के दुर्ग स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई तस्वीरों के आधार पर की गई थी।

क्या है पूरा मामला? –

15 जनवरी की रात मुंबई के खार इलाके में सैफ अली खान के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। आरोपी ने सैफ पर चाकू से वार किया, जिसमें उनकी गर्दन, पीठ और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।

हमले की घटना उस समय हुई जब सैफ अपने बच्चों के कमरे में गए थे। मेड ने बताया कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की, जिसके दौरान आरोपी ने उन पर हमला कर दिया।

छत्तीसगढ़ से आरोपी की गिरफ्तारी अहम –

संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद अब मुंबई पुलिस उससे पूछताछ कर हमले के पीछे के मकसद और घटना की साजिश का खुलासा करने की कोशिश करेगी। दुर्ग में हुई यह गिरफ्तारी सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

लीलावती अस्पताल में सैफ का इलाज जारी –

सैफ अली खान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उन्हें इन्फेक्शन से बचाने के लिए पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। करीना कपूर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सैफ ने परिवार को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली।

यह घटना बॉलीवुड और देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मुंबई पुलिस की टीम अब दुर्ग में आकर आरोपी से पूछताछ करेगी, जिससे इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *