December 26, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सनी लियोन ने महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े पर जताई नाराजगी, जांच में सहयोग की कही बात

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Sunny Leone expressed displeasure over fraud in Mahtari Vandan Yojana, said to cooperate in investigation

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बस्तर जिले के तालुर गांव में योजना के तहत पूर्व पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोन और उनके पति जॉनी सीन्स के नाम से आवेदन स्वीकृत कर राशि जारी कर दी गई। इस चौंकाने वाले मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

सनी लियोन का सोशल मीडिया पर रिएक्शन

इस घटना के बाद सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं और जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से बनाई गई योजना का कुछ लोग दुरुपयोग कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बस्तर जिले के तालुर गांव में सनी लियोन और उनके पति जॉनी सीन्स के नाम से महतारी वंदन योजना में आवेदन किया गया था।
आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर फॉरवर्ड कर दिया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से यह आवेदन रजिस्टर्ड हुआ।
जांच में सामने आया कि आरोपी वीरेंद्र जोशी ने सनी लियोन के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता तैयार किया था।

कार्रवाई में चार कर्मचारी निलंबित

इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपी वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

घटना के बाद राज्य प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सभी जिलों में महतारी वंदन योजना के आवेदनों की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है महतारी वंदन योजना?

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर सशक्त बनाना है।

इस घटना ने न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग पर सख्त निगरानी की आवश्यकता को भी उजागर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *