Chhattisgarh: Sukma Naxal network suffers major setback, commander Barse Deva surrenders
सुकमा। सुकमा से जुड़ी नक्सल गतिविधियों पर बड़ी खबर सामने आई है। नक्सली कमांडर बारसे देवा ने तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर के बाद बारसे देवा की सबसे पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है, जिससे इस घटनाक्रम की पुष्टि हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना पुलिस जल्द ही बारसे देवा के सरेंडर को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है। जानकारी यह भी है कि देवा का यह आत्मसमर्पण हैदराबाद में तेलंगाना के डीजीपी के सामने कराया जाएगा।
कई नक्सली घटनाओं से जुड़े रहे बारसे देवा का सरेंडर सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले को लेकर अलर्ट मोड में हैं और आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
