Chhattisgarh: Successful angioplasty of 100% blocked heart veins in a 60-year-old patient
रायपुर, 23 सितंबर 2025। पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) ने मध्यप्रदेश निवासी 60 वर्षीय मरीज की चार नसों में 100% ब्लॉकेज के बावजूद सफल एंजियोप्लास्टी कर उन्हें नया जीवन दिया।
मरीज के परिजनों ने जताई खुशी
मरीज के परिजनों के अनुसार, पहले कई बड़े अस्पतालों ने उच्च जोखिम के कारण इलाज से मना कर दिया था। मरीज ने स्वयं डॉक्टर से कहा कि “जो भी रिस्क हो, मुझे नया जीवन चाहिए।” एसीआई की टीम ने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में सफल एंजियोप्लास्टी कर मरीज को पूरी तरह स्वस्थ किया।
एसीआई में हुई प्रक्रिया
कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में राइट फीमोरल एंजियोप्लास्टी के माध्यम से ब्लॉक नसों को खोला गया। डीन डॉ. विवेक चौधरी ने मरीज की स्थिति को देखते हुए विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही डिस्चार्ज होंगे।
पड़ोसी राज्यों से बढ़ रहा भरोसा
एसीआई अब न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पड़ोसी राज्यों के मरीजों के लिए भी विश्वसनीय हृदय उपचार केंद्र बनता जा रहा है। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि पांच साल पहले भी मध्यप्रदेश से आए एक मरीज की लेजर एंजियोप्लास्टी सफल रही थी।
एसीआई ने साबित किया विशेषज्ञता और विश्वास
इस जटिल प्रक्रिया की सफलता ने एसीआई की उच्च विशेषज्ञता और भरोसेमंद उपचार क्षमता को फिर से साबित किया है, जिससे हृदय रोगियों को नए जीवन की उम्मीद मिली है।