January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सफलता, अब सरकार का बड़ा फैसला, नए सत्र से पहले खोले जाएंगे 32 हिंदी माध्यम विद्यालय

1 min read
Spread the love

Success of Atmanand English Medium School, now a big decision of the government, 32 Hindi medium schools will be opened before the new session

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सफलता ने सरकार को इस निष्कर्ष पर पहुंचा दिया है कि इसी तर्ज पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय भी खोले जाए और सत्र 2022-23 में ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय खुल जाएंगे, जिसकी तैयारी में लोक शिक्षण संचालनालय और कलेक्टर लग गए है।

लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने इसके लिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व ही अधोसंरचना प्रतिनियुक्ति एवं समिति गठन संबंधी कार्यवाही 31 मई 2022 तक पूर्ण कर ली जाए। ताकि अगले सत्र में पूरी योजना का क्रियान्वयन हो जाए। इसके लिए विधिवत रूप से समय सारणी बना कर भी डीपीआई ने कलेक्टर को दे दिया है और आने वाले सत्र में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय अस्तित्व में आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *