Chhattisgarh: Sub-engineer caught red-handed taking a bribe of Rs 30,000…
सुकमा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को टीम ने छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरईएस विभाग के सब इंजीनियर प्रदीप बघेल को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने रिश्वत की रकम, दस्तावेज और मोबाइल जब्त किया। अचानक हुई इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
कैसे हुई कार्रवाई?
जानकारी के मुताबिक, ACB जगदलपुर की टीम दोपहर करीब डेढ़ बजे छिंदगढ़ स्थित सरकारी क्वार्टर पहुंची। सब इंजीनियर प्रदीप बघेल एक निर्माण कार्य का भुगतान जारी करने के लिए अवैध वसूली कर रहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप की योजना बनाई गई और जैसे ही आरोपी ने राशि हाथ में ली, टीम ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया।
5% कमीशन मांग रहा था सब इंजीनियर
चियूरवाड़ा पंचायत में पुलिया निर्माण भुगतान के बदले सब इंजीनियर प्रदीप बघेल 5 प्रतिशत रिश्वत मांग रहा था। पंचायत सचिव लंबे समय से भुगतान के लिए चक्कर काट रहे थे, लेकिन सब इंजीनियर बिना पैसे चेक काटने को तैयार नहीं था। तय रकम जैसे ही सचिव ने सौंपनी चाही, ACB टीम पहले से तैयार बैठी थी और मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया।
