Chhattisgarh: Strike on 5-day working, banks locked
रायपुर। आज देशभर में बैंक कर्मचारी अपनी लंबे समय से चली आ रही पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल का असर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश के बैंकों में साफ दिखाई देगा। आज बैंकों में किसी तरह का नियमित कामकाज नहीं होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार, रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण बैंक पहले से ही बंद थे। अब 27 जनवरी को बैंक यूनियनों की हड़ताल के चलते लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हो सकती है।
बैंक यूनियनों का कहना है कि वे लंबे समय से बैंकिंग सेक्टर में पांच दिन का वर्किंग वीक लागू करने की मांग कर रहे हैं। मौजूदा व्यवस्था में सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहते हैं, जबकि यूनियनों की मांग है कि सभी शनिवार को छुट्टी दी जाए।
यूनियन प्रतिनिधि वी.के. शर्मा ने बताया कि वर्ष 2015 में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और केंद्र सरकार के साथ इस मुद्दे पर सहमति बनी थी। यह प्रस्ताव 2023 में केंद्र सरकार को भेजा गया, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया। सरकार की चुप्पी से नाराज होकर यूनियनों ने हड़ताल का रास्ता अपनाया है।
छत्तीसगढ़ में आज ये बैंक रहेंगे बंद –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ इंडिया
केनरा बैंक
इंडियन बैंक
इन बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा असर –
चेक क्लियरेंस
नकद जमा और निकासी
शाखाओं में ग्राहक सेवाएं
लोन और दस्तावेज़ से जुड़े कार्य
हालांकि राहत की बात यह है कि ATM, UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहने की संभावना है।
