Chhattisgarh | Strictness on teacher recruitment scam, EOW-ACB will investigate
रायपुर, 8 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की जांच ईओडब्ल्यू-एसीबी को सौंपने का निर्णय लिया है। एक-दो दिन में इस संबंध में विधिवत आदेश जारी हो सकता है। माना जा रहा है कि जांच की आंच स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ अफसरों तक भी पहुंच सकती है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद इस मामले पर गंभीर हैं। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विभागीय समीक्षा बैठक में इन शिकायतों की जांच पुलिस को सौंपने की सिफारिश की थी।
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक शिकायत में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि प्रदेश के पीएम श्री स्कूलों में करीब 1500 व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए की गई थी। इसके लिए 6 कंपनियों को काम दिया गया था। खास बात यह रही कि इन कंपनियों ने महज एक हफ्ते में विज्ञापन निकालने से लेकर पूरी भर्ती की औपचारिकता पूरी कर दी।