Chhattisgarh | रायपुर में सख्त पुलिसिंग, चालान पर मनमानी नहीं

Spread the love

Chhattisgarh | Strict policing in Raipur, no arbitrariness in challan

रायपुर। रायपुर कमिश्नरेट के नए पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने पदभार संभालते ही कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चालान के नाम पर आम वाहन चालकों को जबरन परेशान न किया जाए।

शनिवार रात सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में कमिश्नर डॉ. शुक्ला ने शहर की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग की प्राथमिकताओं को साफ तौर पर रखा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, सभी डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत में कमिश्नर ने अधिकारियों से परिचय लिया और रायपुर कमिश्नरेट की कार्ययोजना साझा की। उन्होंने विजिबल पुलिसिंग, पैदल पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर इलाके में पुलिस की मौजूदगी दिखनी चाहिए, तभी आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बनेगा।

डॉ. शुक्ला ने चाकूबाजी, नशाखोरी और अड्डेबाजी पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए। गुंडा-बदमाशों और निगरानी सूची में शामिल अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाकूबाजी की छोटी घटना पर भी कठोर धाराओं में केस दर्ज किया जाए।

इसके अलावा रायपुर कमिश्नरी क्षेत्र में बिना अनुमति किसी भी रैली, धरना या सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे आयोजनों के लिए अब कमिश्नर की अनुमति अनिवार्य होगी। वहीं तय समय के बाद बार, कैफे और रेस्टोरेंट बंद कराने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *