Chhattisgarh | थाना प्रभारियों की अदला-बदली, एसपी ने जारी किए तबादला आदेश

Spread the love

Chhattisgarh: Station in-charges exchanged, SP issues transfer orders

मनेंद्रगढ़, 6 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी रत्ना सिंह ने कई थाना प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत जिले के कई थानों में निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों की नई पदस्थापना की गई है।

जारी आदेश के अनुसार –

निरीक्षक दीपेश सैनी को खडगंवा से मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक जवाहर लाल गायकवाड़ को रक्षित केंद्र मनेन्द्रगढ़ से पोंडी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

निरीक्षक मनीष धुर्वे को थाना पोंडी से जिला विशेष शाखा अजाक प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है।

निरीक्षक विवेक पाटले को अजाक प्रभारी से सायबर सेल प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

उप निरीक्षक सुनील तिवारी को थाना मनेन्द्रगढ़ से खडगंवा थाना प्रभारी बनाया गया है।

एसपी रत्ना सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से किया गया है ताकि पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *