Chhattisgarh State Waqf Board | डॉ. सलीम राज निर्विरोध चुने गए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष

Chhattisgarh State Waqf Board Dr. Salim Raj elected unopposed as Chairman of Chhattisgarh Waqf Board
रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष गुलाम मिन्हाजुद्दीन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद सलीम राज को सर्वसम्मति से बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है। यह पहली बार है जब वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।
इस बदलाव के पीछे सरकार बदलने के बाद प्राधिकरण, बोर्ड और आयोग में नियुक्तियों की शुरुआत को माना जा रहा है। डॉ. सलीम राज को जुलाई में वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया था, जिसके खिलाफ कुछ लोग हाईकोर्ट गए थे, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी नियुक्ति को नियम संगत करार दिया था।