Chhattisgarh | राज्य स्तरीय शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

Spread the love

Chhattisgarh | State level school sports competition concludes

रायपुर, 30 सितंबर 2025। राजधानी रायपुर स्थित जे. आर. दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक विद्यालय में आज 25वीं राज्य स्तरीय शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। चार दिनों तक चले इस आयोजन ने राज्यभर के विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को एक मंच दिया।

शिक्षा में डिजिटल क्रांति की तैयारी

समापन समारोह में मंत्री गजेंद्र यादव ने घोषणा की कि राज्य के स्कूलों में 9 हजार स्मार्ट क्लास और 22 हजार कंप्यूटर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से शिक्षा को जोड़ना समय की जरूरत है और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को होगा लाभ

स्मार्ट क्लास के जरिए विद्यार्थियों को डिजिटल कंटेंट, ई-लर्निंग मॉड्यूल, वीडियो लेक्चर और इंटरैक्टिव पढ़ाई का अनुभव मिलेगा। वहीं कंप्यूटर उपलब्ध होने से ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों के विद्यार्थी भी डिजिटल शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आगे बढ़ पाएंगे। शिक्षक भी ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करके बेहतर अध्यापन कर सकेंगे।

ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों को मिलेगा फायदा

मंत्री ने कहा कि यह योजना खासकर ग्रामीण और अनुसूचित क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। अब उन्हें भी शहरों जैसी आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुंच मिलेगी।

खेलों का रोमांच और पुरस्कार वितरण

27 से 30 सितंबर तक चली प्रतियोगिता में राज्यभर से आए खिलाड़ियों ने हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, सॉफ्ट टेनिस, रोलर स्केटिंग और साइक्लिंग जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। समापन पर विजेताओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ा।

प्रेरक संदेश और शुभकामनाएं

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा – “जीवन भी एक खेल की तरह है, इसमें हारने वाला निराश न हो और जीतने वाला अहंकार से दूर रहे। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी विद्यार्थियों के जीवन का अहम हिस्सा हैं।”

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक सुनील सोनी, कलेक्टर गौरव सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मंत्री ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है और इस प्रतियोगिता से मिली प्रेरणा उन्हें आगे बढ़ने की राह दिखाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *