May 2, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिजनों को 20 लाख की सहायता देगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Spread the love

Chhattisgarh | State government will give Rs 20 lakh assistance to the family of Dinesh Mirania who was killed in the terrorist attack: Chief Minister Vishnu Dev Sai

रायपुर, 02 मई 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की हत्या को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अत्यंत पीड़ादायक और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार मिरानिया के शोकाकुल परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “पूरा छत्तीसगढ़ इस कठिन समय में मिरानिया परिवार के साथ खड़ा है। यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है।” उन्होंने इस आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए विश्वास जताया कि जो भी आतंकी इस हमले के दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

साय ने आगे कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियाँ इस मामले में तत्परता से कार्य कर रही हैं और जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। राज्य सरकार हर स्तर पर परिवार को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।

इस घटना ने प्रदेशवासियों को झकझोर कर रख दिया है और आम जनता में भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *