February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में खेलों को मिलेगा नया आयाम, मुख्यमंत्री से मिलीं IOA अध्यक्ष पी. टी. उषा

Spread the love

Chhattisgarh | Sports will get a new dimension in Chhattisgarh, IOA President PT Usha met the Chief Minister

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास को लेकर एक अहम बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पी. टी. उषा ने मुलाकात की। इस चर्चा में राज्य में खेल अधोसंरचना के विकास, युवा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और ओलंपिक स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए छत्तीसगढ़ की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये (स्वर्ण), 2 करोड़ रुपये (रजत) और 1 करोड़ रुपये (कांस्य) की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ में आएगा IOA विशेषज्ञ दल

बैठक के दौरान पी. टी. उषा ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ का एक विशेषज्ञ दल छत्तीसगढ़ आएगा, जो खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देगा। इस दल में अनुभवी कोच और खेल विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो राज्य की प्रतिभाओं को निखारने में मदद करेंगे।

खेल आयोजनों से निखरेंगी प्रतिभाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ‘बस्तर ओलंपिक’ और ‘अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन’ जैसे बड़े आयोजन कर रही है।

बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख से अधिक युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन 2 मार्च 2025 को होगा, जिसमें 5000 से अधिक धावक तीन श्रेणियों (21KM, 10KM, 5KM) में दौड़ेंगे।

पी. टी. उषा ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य खेलों के प्रोत्साहन के लिए एक मॉडल बन सकता है। छत्तीसगढ़ और IOA के बीच यह साझेदारी खेलों के नए युग की शुरुआत करेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *