Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में पेंशनरों के लिए विशेष अभियान

Spread the love

Chhattisgarh | Special campaign for pensioners in Chhattisgarh

रायपुर, 29 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ शासन के पेंशनरों की सुविधा के लिए संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि द्वारा नवंबर माह में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। संचालक श्रीमती पद्मिनी भोई साहू के निर्देश पर राज्यभर के सभी बैंकों में पेंशनरों से जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने का कार्य तेजी से जारी है।

वृद्ध पेंशनरों को बैंक शाखाओं में आने-जाने में होने वाली मुश्किलों को देखते हुए भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय तथा संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि, छत्तीसगढ़ ने निर्देश दिए हैं कि “डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र मिशन 4.0” के तहत पेंशनर अब किसी भी बैंक में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

राज्यभर में भारतीय स्टेट बैंक सहित 8 अधिकृत बैंकों द्वारा विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा पेंशनरों को “Jeevan Pramaan” मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे ही आधार और मोबाइल नंबर का उपयोग कर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

संचालनालय से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के कुल पेंशनरों में से लगभग 50% पेंशनर अब तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर चुके हैं।

संचालक ने सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे नवंबर माह में चल रहे इस विशेष अभियान का लाभ उठाएं और समय पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *