Chhattisgarh : SP Anjaneya Varshney undergoes surgery, new faces are being deployed at police stations.
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय ने सोमवार को 80 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसमें 16 प्रधान आरक्षक और 64 आरक्षक एवं महिला आरक्षक शामिल हैं।



