Chhattisgarh | South Korea invites investors to Chhattisgarh – Chief Minister Bishnudev Sai
रायपुर, 28 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में कोरियाई निवेशकों को राज्य में निवेश हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक नीति 2024–30, प्रचुर प्राकृतिक संसाधन, कुशल मानव संसाधन और मजबूत कनेक्टिविटी के चलते छत्तीसगढ़ वैश्विक साझेदारी का आदर्श गंतव्य बन चुका है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरियाई कंपनियां – एलजी, सैमसंग, हुंडई – पहले से ही भारत के हर घर तक पहुँची हैं और अब छत्तीसगढ़ में निवेश के नए अवसरों का समय आ गया है। राज्य में जल, ऊर्जा, लौह अयस्क, स्टील और बेहतर सड़क-रेल कनेक्टिविटी निवेशकों को आकर्षित करने वाले बड़े कारक हैं।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सिंगल-विंडो क्लीयरेंस, व्यवसाय सुगमता और उद्योग-अनुकूल नीतियों के माध्यम से हर कदम पर सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज, ऊर्जा, इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और आईटी-स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में वैश्विक निवेश का स्वागत कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल केवल औद्योगिक प्रगति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वावलंबन और किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने पर केंद्रित है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारत के राजदूत श्री अमित कुमार से भारतीय दूतावास, सियोल में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्टील, खनिज, इलेक्ट्रॉनिक्स और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में कोरिया और छत्तीसगढ़ के बीच मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी संभव है।
मुख्यमंत्री ने कोरियाई निवेशकों से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ को अपने नए औद्योगिक निवेश स्थल के रूप में चुनें और साझा समृद्धि की इस यात्रा का हिस्सा बनें।
