Chhattisgarh | सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Spread the love

Chhattisgarh: Soumya Chaurasia’s property worth Rs 8 crore attached

रायपुर, 23 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ की एसीबी-ईओडब्ल्यू ने कोल घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। यह राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की इस तरह की पहली बड़ी कार्रवाई है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत, लोकसेवक द्वारा अर्जित असमानुपातिक संपत्ति की कुर्की का आदेश विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, रायपुर ने जारी किया। सौम्या चौरसिया के नाम पर बेनामी 16 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया, जिनमें उनका मूल्य लगभग 8 करोड़ रुपये आंका गया है।

सौम्या पर आरोप है कि उन्होंने लगभग 45 अचल संपत्तियों (कीमत लगभग 47 करोड़ रुपये) को अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम से खरीदा। इनमें से 29 संपत्तियों की पहले ही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कुर्की की गई थी। शेष 16 संपत्तियों के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने प्रमाणों के आधार पर अंतरिम कुर्की की कार्रवाई की।

एसीबी-ईओडब्ल्यू ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर रोकथाम और अनुपातहीन संपत्ति वाले मामलों में अनुशासन स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में अन्य लोकसेवकों के विरुद्ध भी ऐसे प्रकरणों में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *