December 4, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | उत्तर प्रदेश ले जाकर 17 साल की लड़की को बेचा, काफी डरी हुई थी लड़की, पढ़ें क्या हुआ आखिर …

1 min read
Spread the love

Sold a 17-year-old girl to Uttar Pradesh, the girl was very scared, read what happened after all…

रायपुर। उत्तरप्रदेश से लाकर राजधानी में 17 साल की लड़की को बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। ये पूरा मामला पुरानी बस्ती के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बनारस की रहने वाली बनारस की तान्या खान नाम की महिला ने रायपुर की रहने वाली एक महिला को 15 हजार में नाबालिग बच्ची को बेचा था। बच्ची का आरोप है कि, रायपुर की महिला उसे अपने साथ हिमालयन हाइट्स सोसाइटी में रखी हुई थी। यहां पर वो उस बच्ची से देहव्यापार कराने का भी आरोप लगाया है।

नाबालिग के मना करने पर महिला उसे मारा करती थी। इस बात की जानकारी जब रायपुर पुलिस को हुई तो बच्ची का रेस्क्यू कर उसे छुड़ाया गया। पुलिस इस मामले को मानव तस्करी और देहव्यापार से जोड़कर मकान मालकिन सहित कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *