Chhattisgarh | कका जिंदाबाद, CM भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारों से गूंजा सारंगढ़, सीएम का भव्य रोड शो जारी …
1 min readSlogans of Kaka Zindabad, CM Bhupesh Baghel Zindabad resonated with Sarangarh, CM’s grand roadshow continues.
रायपुर। मुस्लिम जमात सारंगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के शुभारंभ अवसर पर रोड शो के दौरान नृत्यश्री धारा इंस्टीट्यूट, रायपुर के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा करमा लोकनृत्य के मनमोहक प्रस्तुति के साथ मुख्यमंत्री को बेंगलुरु से निर्मित तथा तिरुपति बालाजी मे चढ़ाए गए मुकुट, साल और माला भेटकर स्वागत किया गया। मुकुट का निर्माण कांजीवरम सिल्क साड़ी से किया गया है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में रोड शो में जनशैलाब उमड़ा। जिले वासियों में उद्घाटन समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा हैं। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के उद्घाटन समारोह में रोड शो के दौरान राइस मिल एसोसिएशन सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुष्प माला से आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री का रोड शो करीब 1 घंटे से जारी है। वही, जगह-जगह लोग सीएम का स्वागत कर रहे हैं।