Chhattisgarh | Six major construction projects, including four new medical colleges, worth over Rs 1,390 crore have been approved in Chhattisgarh.
रायपुर, 22 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए चार नए शासकीय मेडिकल कॉलेजों सहित छह महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं के लिए मंजूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) की 51वीं संचालक मंडल बैठक में इन परियोजनाओं की कुल लागत 1,390 करोड़ रुपए से अधिक स्वीकृत की गई।
स्वीकृत परियोजनाओं में मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज (₹323.03 करोड़), कबीरधाम मेडिकल कॉलेज (₹318.27 करोड़), जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज (₹318.27 करोड़), गीदम मेडिकल कॉलेज (₹326.53 करोड़) के भवन निर्माण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मनेंद्रगढ़ में 220 बिस्तर वाले अस्पताल (₹28.48 करोड़) और बिलासपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल भवन (₹79.52 करोड़) भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इन नए मेडिकल कॉलेजों से प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ अधिक सुलभ होंगी।
निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे और समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूर्ण किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।