Chhattisgarh | आमिर खान के पोस्टर पर सिख समाज का फूटा गुस्सा, गुरु नानक देव जी के अपमान का लगाया आरोप

Chhattisgarh | Sikh community expressed anger over Aamir Khan’s poster, accused him of insulting Guru Nanak Dev ji
रायपुर, 01 मई 2025। अभिनेता आमिर खान के एक वायरल पोस्टर में सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण करने पर छत्तीसगढ़ सिख समाज ने कड़ा विरोध जताया है। सिख समाज का आरोप है कि आमिर खान ने फिल्म के प्रचार के लिए श्री गुरु नानक देव जी की वेशभूषा और आशीर्वाद देने की मुद्रा की नकल कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो सिख धर्म की मर्यादाओं का गंभीर उल्लंघन है।
विरोध और पुलिस को सौंपा गया ज्ञापन –
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल रायपुर पुलिस से मिला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को आक्रोश पत्र सौंपते हुए आमिर खान, फिल्म निर्माता करण जौहर और पोस्टर डिजाइन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधियों ने धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ और गुरु का रूप धारण करने जैसे अपराधों में FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
समाज के नेताओं ने क्या कहा? –
छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने कहा, “गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर आमिर खान ने अक्षम्य अपराध किया है, जिसे सिख समाज कभी माफ नहीं करेगा। देशभर के सिख समुदाय में भारी आक्रोश है। पुलिस को तुरंत आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।”
गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल के प्रधान मनमोहन सिंह सैलानी ने कहा कि, “ऐसी हरकतें जानबूझकर सिख समाज को भड़काने और समाज में तनाव फैलाने के लिए की जाती हैं। प्रशासन को षड्यंत्रकारियों की पहचान कर कार्रवाई करनी चाहिए।”
बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत ने कहा, “हमारे गुरुओं का रूप धारण करना असहनीय है। आमिर खान और इससे जुड़े लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो सिख समाज शांत नहीं बैठेगा।”
ज्ञापन देने पहुंचे प्रमुख सदस्य –
सुखबीर सिंह सिंघोत्रा (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सिख समाज)
हरकिशन सिंह राजपूत (प्रधान, बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा)
मनमोहन सिंह सैलानी (प्रधान, गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्किल)
मानवेंद्र सिंह, अजीत सिंह, ज्ञान सिंह