January 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | डिप्टी सीएम विजय शर्मा का निवास SI अभ्यर्थीयों ने घेरा

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | SI candidates surrounded the residence of Deputy CM Vijay Sharma

रायपुर। रायपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी आज फिर अपने परिवार के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि आज ही रिजल्ट जारी किया जाए, जिसके लिए रात 11 बजे तक अल्टीमेटम भी दिया गया है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि गृहमंत्री ने 10 से 15 दिन में रिजल्ट निकलने का आश्वासन दिया था लेकिन अब 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है, अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार आज शाम-रात तक रिजल्ट जारी नहीं करती है तो हम इसी तरह से अपने परिवार के साथ अपने आंदोलन गृहमंत्री के बंगले के बाहर जारी रखेंगे।

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी करने की मांग हम बीते छह सालों से कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार आज के आज रिजल्ट जारी करने के साथ साथ हमें लिखित में नियुक्ति की तारीख बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *